गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. हैदराबाद के सरकारी अस्पताल से कोविशील्ड की 500 शीशियां गायब, पुलिस जांच जारी
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 मई 2021 (21:43 IST)

हैदराबाद के सरकारी अस्पताल से Covishield की 500 शीशियां गायब, पुलिस जांच जारी

Covishield | हैदराबाद के सरकारी अस्पताल से कोविशील्ड की 500 शीशियां गायब, पुलिस जांच जारी
हैदराबाद। हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल से कोविशील्ड टीके की कुल 500 शीशियां गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कोंडापुर में स्थित अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने 50 डिब्बे गायब होने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कोविशील्ड के 500 टीके रखे हुए थे।

 
उन्होंने कहा कि 19 मई को अधीक्षक ने जब अपने एक साथी को भंडार चेक करने के लिए कहा तो डिब्बे गायब थे। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उन्होंने अस्पताल के एक कर्मी को संदिग्ध हावभाव के साथ रेफ्रिजरेटर कक्ष की ओर जाते देखा। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona काल में 75 रुपए की किट से 75 मिनट में पता चलेगी एंटीबॉडी