शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 45 girl students and 1 teacher in the grip of corona in Telangana
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 नवंबर 2021 (15:49 IST)

क्या तीसरी लहर की आहट? तेलंगाना में 45 छात्राएं और 1 शिक्षक कोरोना की चपेट में

क्या तीसरी लहर की आहट? तेलंगाना में 45 छात्राएं और 1 शिक्षक कोरोना की चपेट में - 45 girl students and 1 teacher in the grip of corona in Telangana
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना का कहर बम फूटा है। सांगा रेड्डी जिले के  महात्मा ज्योतिबा फुले पिछड़ा वर्ग कल्याण स्कूल  की 45 छात्राएं और 1 शिक्षक कोविड-19 पॉजिटिव निकले। संगारेड्डी जिला के डीएम और एचओ डॉ. गायत्री के अमुसार छात्रों को आइसोलेशन में रखा गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।

 
तेलंगाना सरकार ने रविवार को कहा कि उसने कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए निगरानी प्रणाली को मजबूत किया है और टीमों को सतर्क कर दिया है। इस बीच तेलंगाना में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,75,614 तक पहुंच गई है। इसके अलावा 1 और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,989 तक पहुंच गई है।

 
राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीनिवास ने पत्रकारों से कहा कि दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, हांगकांग और कुछ यूरोपीय देशों में नए 'ओमिक्रॉन' स्वरूप का पता चला है और इसलिए वहां से टीकाकरण कराकर आने वालों को भी घरों में पृथक कर निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन वैरिएंट पर कितना असरदार मौजूदा वैक्सीन? वैज्ञानिकों का दावा नए वायरस से लड़ाई में मास्क ही सबसे बड़ा हथियार