गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 32 students of a school found corona positive in Rajouri district of Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 सितम्बर 2021 (20:03 IST)

राजौरी में Corona ब्लास्ट, एक स्कूल के 32 छात्र पाए गए पॉजिटिव

राजौरी में Corona ब्लास्ट, एक स्कूल के 32 छात्र पाए गए पॉजिटिव - 32 students of a school found corona positive in Rajouri district of Jammu and Kashmir
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को स्कूलों को खोले जाने के पहले ही दिन एक ही स्कूल के 32 छात्र कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक आधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने दरहाल मेडिकल ब्लाक में थाना मंडी तहसील क्षेत्र में एक निजी स्कूल जाकर वहां छात्रों के नमूनों की जांच की और 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

अधिकारी ने बताया कि निजी स्कूल में पढ़ने वाले ये छात्र थानामंडी के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं और क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इन सभी को कोरोना प्राथमिक केन्द्र में भेज दिया गया है।

राजौरी के उपायुक्त राजीव श्रवण ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने के मामले का संज्ञान ले लिया गया है और इन्हें उपचार के लिए अलग भेज दिया गया है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्वामी परमहंस दास अब लेंगे जल समाधि, पहले सजाई थी चिता, कारण भी जान लीजिए...