गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 39 inmates in Byculla Women Jail test Covid-19 positive
Written By
Last Modified: रविवार, 26 सितम्बर 2021 (07:24 IST)

कोरोना ने डराया, मुंबई की भायखला जेल में 6 बच्चों समेत 39 लोग कोविड संक्रमित

कोरोना ने डराया, मुंबई की भायखला जेल में 6 बच्चों समेत 39 लोग कोविड संक्रमित - 39 inmates in Byculla Women Jail test Covid-19 positive
मुंबई। मुंबई की भायखला महिला जेल में पिछले 10 दिनों के दौरान कैदियों और 6 बच्चों समेत कुल 39 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 120 कैदियों की जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण से पीड़ित 39 में से 36 को पास के पाटनवाला स्कूल में पृथकवास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है।
 
अधिकारी ने बताया कि एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, बीएमसी के ई वार्ड के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जेल को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,276 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,41,119 हो गई। 58 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,834 तक पहुंच गई।  राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 455 नए मामले सामने आए जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
पानीपत में आज किसान महापंचायत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम