महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, सरकार ने किया ऐलान
मुंबई। देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थलों के बाद अब सिनेमाघर भी खोलने का ऐलान कर दिया है। हालांकि सिनेमाघरों को इस दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा।
खबरों के अनुसार, सरकार ने 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमा और थिएटर खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार ने फ्रंटलाइन और आवश्यक सेवा कर्मियों के लिए लोकल ट्रेनों को फिर से खोलने की भी अनुमति दी है।
सरकार ने 4 अक्टूबर से ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5 से 12 के लिए और शहरी क्षेत्रों में 8 से 12 तक के स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है। सरकार ने जगह-जगह कोविड दिशा-निर्देशों के साथ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां खोलने की अनुमति दी है।
इसी तरह सभी आवश्यक और गैर-जरूरी दुकानें सभी दिनों में रात 10 बजे तक संचालित हो सकती हैं। सरकारी कार्यालयों को कुल कर्मचारियों की संख्या के 25 प्रतिशत पर काम करने की अनुमति है, जबकि निजी कार्यालय 24 घंटे काम कर सकते हैं।