गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anna Hazare warns of agitation to Uddhav Thackeray government
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (23:18 IST)

अन्ना हजारे ने दी उद्धव ठाकरे सरकार को आंदोलन की चेतावनी

अन्ना हजारे ने दी उद्धव ठाकरे सरकार को आंदोलन की चेतावनी - Anna Hazare warns of agitation to Uddhav Thackeray government
पुणे। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार ने लोकायुक्त कानून नहीं बनाया एवं स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक लोकपाल नियुक्त नहीं किया तो वह आंदोलन छेड़ेंगे।

हजारे ने आरोप लगाया कि कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित की गई समिति की आगे की बैठकें करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एवं अन्य को बार-बार याद दिलाए जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जान-बूझकर बैठकें करने से आनाकानी कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में ढेर सारा भ्रष्टाचार है और राज्य सरकार को उस पर रोक लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए। फिलहाल लोकायुक्त मुख्यमंत्री द्वारा चुना जाता है। चूंकि लोकायुक्त के पास स्वायत्तता नहीं होती है, तो वह शक्तिशाली भी नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आम आदमी इंसाफ के लिए कहां जाएगा।

उन्होंने कहा कि शायद उनके लिए समय आ गया है कि वह 85 साल की उम्र में इस 'अहिंसक आंदोलन की अगुवाई करें’ और राज्य भर में स्वयंसेवकों से ‘जनांदोलन’ के लिए तैयार रहने की अपील की।
ये भी पढ़ें
डेंगू का D-2 स्ट्रेन बना यूपी में लोगों की मौत का कारण, ICMR ने कहा- बेहद खतरनाक है वायरस