मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP leader seeks FIR against Uddhav Thackeray over 'chappals' remarks against Yogi Adityanath
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (00:42 IST)

Maharashtra : योगी को चप्पल से मारने वाले उद्धव ठाकरे के बयान पर BJP नेता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Maharashtra : योगी को चप्पल से मारने वाले उद्धव ठाकरे के बयान पर BJP नेता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत - BJP leader seeks FIR against Uddhav Thackeray over 'chappals' remarks against Yogi Adityanath
यवतमाल। नारायण राणे के बयान से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है। इस बीच भाजपा के एक नेता ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए एक अर्जी दी जिसमें आरोप लगाया गया है कि ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली में अपने भाषण के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज का ‘अपमान’ करने को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चप्पलों से पीटने की बात कही थी।
शिकायतकर्ता एवं यवतमाल जिला भाजपा अध्यक्ष नितिन भुटाडा ने पुलिस से शिवसेना प्रमुख ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उनके 'भड़काऊ' भाषण के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया। शिकायत उमेरखेड़ थाने में दी गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने भाजपा नेता से अर्जी प्राप्त होने की पुष्टि की। शिकायत में कहा गया है कि ठाकरे ने 25 अक्टूबर, 2020 को अपने दशहरा भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘भड़काऊ और खराब भाषा’ का इस्तेमाल किया। अर्जी में ठाकुर के हवाले से कहा गया है कि ठाकरे ने कहा था कि एक योगी कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है? उसे एक गुफा में जाकर बैठना चाहिए। उसे उसकी चप्पल से मारना चाहिए।

योगी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। योगी की शिवाजी के पास जाने की हैसियत नहीं थी। योगी जब महाराष्ट्र आयें तो उन्हें उनके चप्पल से पीटना चाहिए ...। शिकायत में कहा गया है कि ठाकरे द्वारा की गई टिप्पणी से समाज में अशांति और दंगे भड़क सकते थे।

भुटाडा ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस थानों में मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ और शिकायतें दर्ज कराएगी। भाजपा की ओर से यह अर्जी केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद नारायण राणे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के एक दिन दी गई है।

केंद्रीय मंत्री को मंगलवार दोपहर में महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले से गिरफ्तार किया गया था। राणे को रायगढ़ जिले में सोमवार को उनकी 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान की गई उनकी टिप्पणी के बाद गिरफ्तार किया गया था।

राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं। राणे ने कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हो गए हैं।

भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।’’ राणे की टिप्पणी के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। (भाषा)