गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 3.26 lakh new cases of Covid 19 in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 मई 2021 (12:06 IST)

Corona India Update: कोरोना के 3.26 लाख नए मामले, 3,890 मरीजों की मौत, रिकवरी दर बढ़कर 83.83 प्रतिशत

Corona India Update: कोरोना के 3.26 लाख नए मामले, 3,890 मरीजों की मौत, रिकवरी दर बढ़कर 83.83 प्रतिशत - 3.26 lakh new cases of Covid 19 in India
नई दिल्ली। देश में 1 दिन में 3,26,098 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गए हैं, जबकि 3,890 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,66,207 हो गई है।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 36,73,802 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 83.83 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,04,32,898 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई है।

 
देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी, वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार हो गए थे। भारत ने 4 मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए 2 करोड़ मामलों का आंकड़ा पार कर लिया था।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 14 मई तक 31,30,17,193 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,93,093 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई। पिछले 24 घंटे में जिन 3,890 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 695, कर्नाटक में 373, उत्तरप्रदेश में 311, दिल्ली में 289, तमिलनाडु में 288, उत्तराखंड में 181, पंजाब में 180, छत्तीसगढ़ में 172, हरियाणा में 164, राजस्थान में 155, पश्चिम बंगाल में 136 और गुजरात में 104 लोगों की मौत हुई है।

 
देश में अब तक कुल 2,66,207 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें महाराष्ट्र में 79,552, कर्नाटक में 21,085, दिल्ली में 20,907, तमिलनाडु में 17,056, उत्तरप्रदेश में 16,957, पश्चिम बंगाल में 12,993, पंजाब में 11,477 और छत्तीसगढ़ में 11,461 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन संक्रमित लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates: गंगा में शव प्रवाहित करना दंडनीय अपराध, यूपी पुलिस कर रही है जागरूक