शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 247 new cases of corona in Indore district
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (12:30 IST)

Indore Corona Update: इंदौर जिले में कोरोना के 247 नए मामले, 1 की मौत

Indore Corona Update: इंदौर जिले में कोरोना के 247 नए मामले, 1 की मौत - 247 new cases of corona in Indore district
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 247 नए मामले सामने आने के अलावा शुक्रवार को 1 संक्रमित मरीज की मौत दर्ज की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 3,067 संदेहियों के सैम्पल जांचे गए है जिसमें 8 फीसदी की दर से 247 संक्रमित सामने आए हैं।
जिले में अब तक 8,61,288 संदेहियों के सैम्पल जांचे गए हैं। इनमें 8.18 की दर से कुल 61,889 संक्रमित से सामने आ चुके हैं। जिले के उपचार केंद्रों तथा होम आइसोलेशन में चिकित्सा निगरानी में रखे इन संक्रमितों में से 59,370 स्वस्थ करार दिए गए हैं। यहां रिकवरी रेट 95 फीसदी रहा है। जिले में उपचार के दौरान 941 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं तथा 1507 यहां एक्टिव केस बताए जा रहे हैं। (वार्ता)

ये भी पढ़ें
खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा कोरोना पॉजिटिव, बीच में ही छोड़ दिया था CM का भाषण