मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आए, 482 मरीजों की मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (08:31 IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आए, 482 मरीजों की मौत

Coronavirus | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आए, 482 मरीजों की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 11,244 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 6 और व्यक्तियों के मौत की पुष्टि हुई है जिससे इस घातक वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 482 हो गई है।
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 4 और सागर में 2 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 182 मौतें इंदौर में हुई हैं।
 
उज्जैन में 67, भोपाल में 73, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 14, सागर में 18, जबलपुर में 13, देवास में 10, मंदसौर में 9 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,091 निषिद्ध क्षेत्र हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Special Story : कोरोनावायरस Vaccine की दौड़ में 5 संगठन सबसे आगे