बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh corona virus
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (23:19 IST)

MP में कोरोनावायरस ने सभी 52 जिलों में दी दस्तक, संक्रमण के 161 नए मामले

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को निवाड़ी जिले में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है।
 
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए। इस तरह राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10,802 तक पहुंच गई। 
 
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 459 हो गई है। 
 
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 4, भोपाल में 3 और बुरहानपुर, नीमच, सागर, देवास एवं गुना में 1-1 मरीज की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,055 कंटेनमेंट जोन हैं। 
 
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में पिछले 24 घंटों में पहली बार तीन कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। इसी के साथ मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में केवल 6 नए Corona पॉजिटिव मिले, 4 मरीजों की मौत कुल मृतक संख्या 174