शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. Indian women peddlers procedding like a rolling ice ball in commonwelath games
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जुलाई 2022 (17:19 IST)

गयाना को आसानी से हराकर भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम पहुंची क्वार्टरफाइनल

गयाना को आसानी से हराकर भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम पहुंची क्वार्टरफाइनल - Indian women peddlers procedding like a rolling ice ball in commonwelath games
बर्मिंघम: मनिका बत्रा की अगुवाई वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों के ग्रुप दो के मैच में गयाना को 3-0 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा।

चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में जीते गये अपने खिताब का बचाव करने की कवायद में लगी महिला टीम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और फिजी को समान 3-0 के अंतर से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की जोड़ी ने नताली कमिंग्स और चेल्सी एडघिल को 11-5 11-7 11-7 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी मनिका बत्रा ने इसके बाद थुरिया थॉमस को सीधे गेम में 11-1, 11-3, 11-3 से हराया।एक अन्य मैच में रीथ ने चेल्सिया एडघिल के खिलाफ 11-7 14-12 13-11 से जीत दर्ज करके भारत को 3--0 की अजेय बढ़त दिलाई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व कप में फ़िनिशर की भूमिका लगभग अपने नाम कर ही ली है कार्तिक ने