बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  4. Manika Batra relishes one sided victory in opening match of Table Tennis
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (16:01 IST)

टेबल टेनिस में छाईं भारतीय लड़कियां, मणिका बत्रा की एकतफा जीत

Commonwealth Games
बर्मिंघम:भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एक युगल और दो एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की।

श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की युगल जोड़ी ने जहां दक्षिण अफ्रीका की लैला एडवर्ड्स और दानिशा पटेल को 11-7, 11-7, 11-5 से हराया, वहीं मनिका बत्रा ने एकतरफा मुकाबले में मुश्फिकुह कलामी को 11-5, 11-3, 11-2 से मात दी।इसके अलावा श्रीजा ने एकल मुकाबले में भी दानिशा पटेल को एकतरफा रूप से हराया। श्रीजा ने बड़ी ही आसानी के साथ 11-5, 11-3, 11-6 से मात दी। भारतीय टीम दूसरे मैच में फीजी से खेलेगी।
ये भी पढ़ें
अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहा भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 154 रन