गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. Drunk Russian woman sits on drivers lap before crash, 3 injured
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (22:02 IST)

रशियन युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर

रशियन युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर - Drunk Russian woman sits on drivers lap before crash, 3 injured
Raipur accident News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रशियन युवती का सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। VIP रोड पर आधी रात को नशे में धुत वाहन चालक ने 3 स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार से एक रशियन युवती बाहर उतरी और लोगों को अपनी भाषा में बुरा भला बोलने लगी। 
युवती के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार कई मीटर दूर जाकर गिरे। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। खबरों के मुताबिक कार में एक युवक भी सवार था। आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे तैसे कार को रुकवाया। 
 
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान कार चालक रशियन युवती ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया। काफी देर तक पुलिस उसे समझाती रही। फिर कुछ देर बाद पुलिस ने उसे और कार में सवार युवक को हिरासत में लिया। दोनों के नशे में होने के कारण पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। Edited by : Sudhir Sharma