• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Russian Girl Married to aghori baba at kumbh
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (17:48 IST)

महाकुम्भ में अघोरी बाबा को मिली रशियन, अनोखी प्रेम कहानी को देख क्या कह रहे हैं लोग

महाकुम्भ में अघोरी बाबा को मिली रशियन, अनोखी प्रेम कहानी को देख क्या कह रहे हैं लोग - Russian Girl Married to aghori baba at kumbh
Russian Girl Married to Aghori baba at Kumbh: प्यार की कोई सीमा नहीं होती, यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रूसी महिला और एक अघोरी बाबा की प्रेम कहानी खूब वायरल हो रही है। यह प्रेम कहानी इसलिए अनोखी है क्योंकि यह दो पूरी तरह से अलग संस्कृति के लोगों के बीच का प्यार है।
 
रशियन लड़की और अघोरी की अनोखी प्रेम कहानी : मामला कुछ यूं है कि एक रूसी महिला भारत घूमने आई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात एक अघोरी बाबा से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। महिला अघोरी से इतनी प्रभावित हुई कि उसने अपना देश छोड़कर भारत में ही रहने का फैसला कर लिया और अघोरी बाबा से शादी कर ली।
 
पूरे शरीर पर गुदवा रखे हैं टैटू
इस रशियन लड़की के पूरे शरीर पर टैटू बने हुए हैं। उसकी पीठ पर उसने भगवान गणेश का टैटू गुदवा रखा है, साथ ही कुछ मंत्र भी लिखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह लड़की रूस से प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आई थी और सनातन धर्म से इतनी प्रभावित हुई कि भारत में ही बसने का फैसला कर लिया। अब वह अघोरी बाबा को अपना पति मानती है और दोनों की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
 
समाज की प्रतिक्रिया
इस कहानी पर लोगों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग हैं। कुछ लोग इस जोड़े को बधाई दे रहे हैं, तो कुछ लोग इसे अजीब मान रहे हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि इस कहानी ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया है। यह प्रेम कहानी धर्म और संस्कृति के बारे में कई सवाल खड़े करती है।