• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. First case of HMPV virus infection found in a 3 year old child in Chhattisgarh
Last Updated :बिलासपुर , शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (11:47 IST)

छत्तीसगढ़ में मिला 3 वर्षीय बच्चे में HMPV वायरस संक्रमण का पहला मामला

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी का यह पहला मामला है। कोरबा जिले का बच्चा एचएमपीवी से संक्रमित मिला है। वह 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।

HMPV
HMPV virus in Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर संभाग में 3 वर्षीय बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस का संक्रमण पाया गया है जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी का यह पहला मामला है।ALSO READ: COVID-19 जैसे HMPV वायरस की नहीं है कोई वैक्सीन, जानें कैसे करें खुद की सुरक्षा?
 
कोरबा जिले का बच्चा एचएमपीवी से संक्रमित मिला है। वह 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उसे सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी। बिलासपुर और कोरबा जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।ALSO READ: भारत: जब खतरा नहीं, फिर भी एचएमपीवी से क्यों डरे हैं लोग?
 
3 वर्षीय बेटा सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था: बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने बताया कि कोरबा निवासी एक व्यक्ति का 3 वर्षीय बेटा सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित था। जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 27 जनवरी को उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण की संभावना को देखते हुए उसका सैंपल रायपुर के एम्स में जांच के लिए भेजा गया था।ALSO READ: क्या कोरोना की तरह तेजी से फैलता है HMPV वायरस? जानिए बचाव के तरीके
 
जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी की पुष्टि हुई : जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बच्चा एचएमपीवी से संक्रमित है। संक्रमित बालक को अस्पताल में अन्य मरीजों से अलग रखते हुए आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर तिवारी ने बताया कि बच्चे की हालत में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा है। उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स, रायपुर भेजने पर विचार किया जा रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta