• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. chhatisgarh 20 kg IED found in ambeli, CRPF DG reached bijapur
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (12:32 IST)

बड़े नक्सली हमले के 7 घंटे बाद 20 किलो IED बरामद, बीजापुर पहुंचे CRPF DG

बड़े नक्सली हमले के 7 घंटे बाद 20 किलो IED बरामद, बीजापुर पहुंचे CRPF DG - chhatisgarh 20 kg IED found in ambeli, CRPF DG reached bijapur
Chhatisgarh news in hindi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक वितुल कुमार अपने बल के अभियानों की समीक्षा करने तथा बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट का विश्लेषण करने के लिए मंगलवार को दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस विस्फोट में सोमवार को 8 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने योजना बनाकर इस हमले को अंजाम दिया। 
 
अधिकारियों ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल के कार्यवाहक प्रमुख के घटनास्थल का दौरा करने, शहीद जवानों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लेने तथा अपने बल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना है। कुमार मंगलवार को बस्तर क्षेत्र में कुछ सीआरपीएफ शिविरों का भी दौरा करेंगे।
 
छत्तीसगढ़ में 2 साल में सुरक्षा बलों पर अपने सबसे घातक हमले में नक्सलियों ने सोमवार को अपराह्न करीब सवा 2 बजे कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास 60-70 किलोग्राम के शक्तिशाली आईईडी का इस्तेमाल कर एक वाहन को उड़ा दिया था।
 
बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवानों सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा उनके वाहन का चालक भी मारा गया। जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स दोनों राज्य पुलिस की इकाइयां हैं। हमले के 7 घंटे बाद उसी जिले में करीब 20-22 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया था।
 
सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक बड़ी त्रासदी टल गई, क्योंकि आईईडी का पता लगा लिया गया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया। छिपा कर रखे गए इस तरह के विस्फोटकों की भयावहता का अंदाजा नक्सलियों द्वारा किए गए उस विस्फोट से लगाया जा सकता है, जिसमें आज इसी जिले में नौ लोग मारे गए।edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान