• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. Bijapur bandh in protest against the murder of journalist Mukesh Chandrakar
Last Updated : शनिवार, 4 जनवरी 2025 (12:26 IST)

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बीजापुर बंद, 6 आरोपी गिरफ्‍तार

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बीजापुर बंद, 6 आरोपी गिरफ्‍तार - Bijapur bandh in protest against the murder of journalist Mukesh Chandrakar
Chandrakar murder: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या के विरोध में मीडिया वर्ग ने आज शनिवार को बंद का आह्वान किया। पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में 3 और गिरफ्तार हुए हैं। इस प्रकार कुल 6 आरोपी अरेस्ट हुए हैं।
 
पत्रकारों ने बताया कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की बीजापुर सहित बस्तर संभाग में सभी संपत्तियों को जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने, सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और हत्या में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मौत की सजा देने, सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को हटाने, सुरेश चंद्राकर को जारी सभी निविदा रद्द करने, उसके सभी बैंक खाते तथा पासपोर्ट सील करने समेत अन्य मांगों को लेकर आज शहर के अस्पताल चौक पर पत्रकारों ने सांकेतिक चक्काजाम किया।ALSO READ: UP : कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में बड़ा फैसला, सभी 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
 
मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा देने की मांग : उन्होंने बताया कि पत्रकारों की अन्य मांगों में घटना स्थल चट्टानपारा में बने अवैध परिसर को तत्काल ध्वस्त करने, बीजापुर पुलिस अधीक्षक को निलंबित या स्थानांतरित करने तथा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा देने जैसी मांगें शामिल हैं।
 
मीडिया वर्ग और जनता में गुस्सा : पत्रकारों ने कहा कि मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद क्षेत्र के मीडिया वर्ग और जनता में गुस्सा है तथा वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुकेश की हत्या की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार रात राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला और घटना पर दु:ख जताया। पत्रकारों ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।ALSO READ: दिल्ली में 14 वर्षीय छात्र की स्कूल के बाहर चाकू घोंपकर हत्या
 
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुकेश के मोबाइल नंबर की जांच करते हुए पुलिस बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर पहुंची और शव बरामद किया।
 
हत्या का मामला दर्ज : अधिकारियों ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मुकेश की हत्या कैसे हुई और हिरासत में लिए गए लोगों में ठेकेदार भी शामिल है या नहीं?ALSO READ: TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक
 
स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि मुकेश चंद्राकर ने कुछ समय पहले एक सड़क निर्माण को लेकर खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद से ठेकेदार और उनके बीच विवाद होने लगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश दिए गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केजरीवाल का चुनावी वादा, माफ होंगे पानी के गलत बिल