TMC पार्षद की गोली मारकर हत्या, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक
मालदा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मालदा से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद सरकार को झालझलिया मोड़ इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने नजदीक से सिर में कई बार गोली मारी।
मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने सरकार की हत्या को लेकर दु:ख जताया है। सरकार बाबला के नाम से मशहूर थे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की आज हत्या कर दी गई। तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से उन्होंने (और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने) पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बाबला पार्षद भी चुने गए थे।
ALSO READ: Haryana : यमुनानगर में नकाबपोश हमलावरों ने की गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 1 घायल
उन्होंने कहा कि (इस घटना से) मैं स्तब्ध और दु:खी हूं। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि शोक-संतप्त परिवार के प्रति कैसे अपनी संवेदना जताऊं? ईश्वर चैताली को (सरकार के बिना) जीवन जीने और लड़ने की ताकत दे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta