• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Confession of Arshad, murderer of his mother and sisters, why did he take such a big step
Last Updated : बुधवार, 1 जनवरी 2025 (13:55 IST)

मां और 4 बहनों के हत्यारे अरशद का कबूलनामा, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

मां और 4 बहनों के हत्यारे अरशद का कबूलनामा, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम - Confession of Arshad, murderer of his mother and sisters, why did he take such a big step
Confession of killer Arshad: लखनऊ के एक होटल में अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतारने वाले अरशद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बताया है कि वह मां और बहनों की हत्या करने के लिए क्यों मजबूर हुआ। पुलिस ने आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआत में पारिवारिक कलह को लेकर हत्या की बात कही जा रही थी, लेकिन अरशद का वीडियो सामने आने के बाद एक अलग ही कहानी सामने आ रही है। 
 
वायरल वीडियो में अरशद कहते हुए दिखाई दे रहा है कि उसने यह कदम मजबूरी में उठाया है। इसके लिए उसकी बस्ती के लोग जिम्मेदार हैं। अरशद ने नशीला पदार्थ खिलाकर पांचों की हत्या कर दी। उसने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोग उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे थे। उन्होंने उनके मकान पर कब्जा कर लिया था। 
 
अरशद को किस बात का डर था : अरशद के मुताबिक उसे डर था कि यदि उसे कुछ हो गया तो उसकी मां और बहनों का क्या होगा। इसीलिए उसने यह कदम उठाया। उसने बताया कि हमारे घर पर कब्जा कर लिया गया। हमें सड़कों पर रातें गुजारना पड़ रही थीं। मोहल्ले  वालों के जुल्म की कई शिकायत की, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। 
 
मोहल्ले के लोगों पर आरोप : उसने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोग गैरकानूनी धंधे करते हैं और लोगों पर जुल्म करते हैं। इनमें कुछ लड़कियों को बेचने का काम भी करते हैं। अरशद ने बताया कि ये लोग मुझे और मेरे पिता को जेल भेजकर बहनों को बेचना चाहते थे। इन मौतों के लिए मेरे मोहल्ले वाले जिम्मेदार हैं। अरशद ने एक जगह बोला है कि 'हमारी' मौत के लिए मोहल्ले के लोग जिम्मेदार हैं, इससे लगता है कि वह खुदकुशी करना चाहता था।
अरशद ने वीडियो में कहा कि मैं धर्म परिवर्तन करना चाहता था। मैं चाहता हूं मेरे घर की जमीन किसी मंदिर को दे दी जाए। उल्लेखनीय है कि यह परिवार आगरा से लखनऊ घूमने आया था और एक स्थानीय होटल के कमरा नंबर 102 में रुका था। हालांकि अरशद की बातों में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।
 
क्या कहना है पुलिस का : डीसीपी (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई। आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई, जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) और उनकी मां अस्मा के रूप में हुई है। त्यागी ने बताया कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है और प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि उसने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया। बरामद किए गए शवों में किसी की कलाई पर चोट है तो किसी के गले पर चोट है। चोट के इन निशानों, गवाहों के बयानों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हम इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala