• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. Naxalites blew up the vehicle of security personnel in Chhattisgarh
Last Updated : सोमवार, 6 जनवरी 2025 (16:29 IST)

Chhattisgarh: नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन को उड़ाया, 8 जवान समेत 9 मृत

Chhattisgarh: नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन को उड़ाया, 8 जवान समेत 9 मृत - Naxalites blew up the vehicle of security personnel in Chhattisgarh
Naxalites assault : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने सोमवार को बारूदी सुरंग (landmine) में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया जिसमें 8 जवानों समेत 9 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
बारूदी सुरंग में विस्फोट कर वाहन को उड़ाया : पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 8 जवान शहीद हो गए हैं तथा वाहन चालक की भी मृत्यु हो गई।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी ने भी जान गंवाई
 
अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल आज जब अभियान से वापस लौट रहा था तभी दोपहर करीब 2.15 बजे कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेली गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया। अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षाबल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है।ALSO READ: अमित शाह की नक्सलियों को चेतावनी, आत्मसमर्पण करें या कड़ी कार्रवाई को तैयार रहें
 
इससे पहले 26 अप्रैल 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक 'मल्टी यूटिलिटी व्हीकल' (एमयूवी) को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था। इस घटना में 10 पुलिसकर्मियों और 1 चालक की मौत हो गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta