रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By ND

सलवा जुडूम को खत्म कर देंगे

सलवा जुडूम को खत्म कर देंगे -
-चंद्र प्रकाश जैन, रायपुर।
सांसद अजीत जोगी कांग्रेस को सत्ता मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन्हें लगता है कि आलाकमान उन्हें ही सरकार की कमान सौंपेगा। राज्य के सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में उनसे हुई बातचीत के अंशः

यदि दोबारा मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
छत्तीसगढ़ के संसाधनों का उपयोग छत्तीसगढ़ के हित में हो। लोगों की आमदनी व खुशहाली बढ़े।

नई सरकार के सामने कौन सी चुनौतियां होंगी?
कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है, जिसे पांच साल की भाजपा सरकार ने नहीं बिगाड़ा हो। जो भी सरकार बनेगी उसके सामने इस बिगड़ी स्थिति को सुधारना ही मुख्य काम होगा।

रमन सिंह सरकार द्वारा शुरू किया गया सलवा जुड़ूम विवादों में रहा है। कांग्रेस सरकार में इसका भविष्य क्या होगा?
अभी कुछ कहना मुश्किल है। अपनी तरफ से तो यही कह सकता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर यह धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।