शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. करियर आलेख
  4. cat mat xat difference
Written By

CAT, XAT और MAT में क्या अंतर? जानें पूरी जानकारी

cat mat xat difference
cat mat xat difference
आज के समय में MBA के लिए बहुत डिमांड है और साथ ही इसके लिए कई तरह के एग्जाम भी होते हैं। हर साल एमबीए के एंट्रेंस एग्जाम के लिए लाखों स्टूडेंट परीक्षा देते हैं। इन परीक्षा में CAT, MAT  और XAT जैसे एग्जाम शामिल होते हैं। लेकिन क्या आपको इन एग्जाम में अंतर पता है। चलिए जानते हैं कि किस एग्जाम को आप कब दे सकते हैं और कौन सा एग्जाम आपके लिए उचित है।
 
CAT Exam
  • CAT या Common Admission Test एक नेशनल लेवल का मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम है। यह एग्जाम Indian Institute of Management (IIMs) द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। 
  • इस टेस्ट के ज़रिए आप भारत के टॉप कॉलेज IIM में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही भारत के कई बड़े मैनेजमेंट स्कूल भी इस एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर पर आधारित एडमिशन देते हैं। 
  • यह एग्जाम 180 मिनट का होता है और इस एग्जाम में Verbal Ability and Reading Comprehension (VARC), Data Interpretation and Logical Reasoning (DILR) और Quantitative Ability (QA) जैसे विषय होते हैं। 

cat mat xat difference

MAT Exam
  • MAT का अर्थ Management Aptitude Test है और यह एग्जाम नेशनल लेवल पर All-India Management Association (AIMA) द्वारा करवाया जाता है। यह साल में 4 बार यानी फरबरी, मई, सितंबर और दिसंबर में होता है। हालांकि इस एग्जाम के ज़रिए आप IIM में एडमिशन नहीं ले सकते हैं।
  • आप इस एग्जाम के ज़रिए MBA या PGDM कर सकते हैं। इस एग्जाम का स्कोर भारत के 600 बिज़नस स्कूल में एक्सेप्ट किया जाता है। साथ ही यह एग्जाम CAT की तुलना में थोडा सा सरल होता है।
  • इस एग्जाम में पांच सेक्शन यानी language Comprehension, Mathematical Skills, Data Analysis and Sufficiency, Intelligence, and Critical Reasoning और Indian and Global Environment जैसे विषय होते हैं। साथ ही यह एग्जाम 150 मिनट का होता है।
XAT Exam
  • XAT यानी Xavier Aptitude Test जो Xavier Association of Management Institutes (XAMI) द्वारा आयोजित करवाया जाता है। यह एक नेशनल लेवल एग्जाम है और इस एग्जाम का स्कोर भारत के 150 बिज़नस स्कूल में एक्सेप्ट किया जाता है। 
  • यह एग्जाम विशेष रूप से Xavier में एडमिशन के लिए दिया जाता है। इस एग्जाम में 4 सेक्शन होते हैं जिसमें Verbal and Logical Ability, Decision Making, Quantitative Ability and Data Interpretation और General Knowledge जैसे विषय शामिल हैं। 
  • यह एग्जाम 210 मिनट का होता है जिसमें 30 मिनट का एक एडिशनल essay writing सेक्शन भी होता है।

ये भी पढ़ें
Bihar: बागमती नदी में 30 बच्चों को ले जा रही नाव डूबी, 20 को बचाया