• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. करियर विकल्प
  6. कैरियर बनाइए एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में
Written By WD

कैरियर बनाइए एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में

Careers in Airport Ground Staff | कैरियर बनाइए एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ में
FILE
एयरलाइंस क्षेत्र का नाम आते ही दो ही पद हमारे मन में आते हैं एक पायलट और दूसरा एयर होस्टेस। इनके अलावा भी एयरलाइंस में कई क्षेत्र हैं जिनमें करियर बनाया जा सकता है। ऐसा ही एक क्षेत्र एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ का।

एयरपोर्ट की सफाई से लेकर उसके रखरखाव तक का कार्य ग्राउंड स्टाफ का होता है। हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पैसेंजरों की सुविधा और उनकी जिम्मेदारी ग्राउंड स्टाफ पर होती है। ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर यात्रियों के सामान ढुलाई से लेकर माल के स्टॉक का कार्य करता है। ग्राउंड स्टाफ एयरपोर्ट पर अलग-अलग तरह से अपनी सेवाएं देते हैं।

आधुनिक होते भारत में हवाई सेवाएं भी बढ़ने लगी हैं। इससे इस क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। सार्वजनिक क्षेत्रों की हवाई कंपनी एयर इंडिया के अलावा निजी क्षेत्र की हवाई कंपनियों सहारा, जेट एयरवेज, इंडिगो, स्पाइस जेट जैसी हवाई कंपनियों में नौकरी मिल सकती है। स्टाफ के अंतर्गत एयरक्राफ्ट क्लीनर होते हैं जिनकी जिम्मेदारी हवाई जहाज के एयरपोर्ट में उतरने के बाद उसकी सफाई करने की रहती है।

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की ट्रेनिंग एविएशन इंस्टिट्‍यूटस में होती है। इसमें शॉर्ट टर्म कोर्सों में 6 महीने के कोर्स के अलावा डिप्लोमा कोर्स भी किए जा सकते हैं। इसके कोर्सों में विभिन्न प्रकार के पाठ्‍यक्रम हैं। एयरपोर्ट इंटर्नशिप भी शामिल है। इंटर्नशिप और ट्रेनिंग करने के बाद ग्राउंट स्टाफ में शुरुआती वेतन करीब 15 हजार रु. रहता है।

शैक्षणिक योग्यता- 12वीं पास युवा ग्राउंड स्टाफ का कोर्स कर सकते हैं।

कोर्स कराने वाले कुछ संस्थान सिर्फ स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश देते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जरूरी है कि अंग्रेजी का अच्‍छा ज्ञान हो। संस्थान कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर देते हैं।

कुछ इंस्टिट्‍यूट इंटरव्यू से अपने कोर्सों में प्रवेश देते हैं। इन कोर्सों को करने लिए आयु 17 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके प्रशिक्षण संस्थान अपने यहां के पाठ्‍यक्रम से पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के साथ ही कौशल के निर्माण के गुण विद्यार्थियों में विकसित करते हैं।

ग्राउंड स्टाफ का कोर्स आप इन संस्थानों से कर सकते हैं-
- फ्लाइंग कैट्स।
- लाइववेल एकेडमी।
- कॉमपास एविएशन।
-एवलोन एविएशन एकेडमी, मुंबई।
- एवलोन एविएशन एकेडमी, गाजियाबाद।
- एवलोन एविएशन एकेडमी, नई दिल्ली।
- एवलोन एविएशन एकेडमी, देहरादून।