क्या है बायोमेडिकल इंजीनियरिंग?
मार्गदर्शन
-
डॉ. जयंतीलाल भंडारीबायोमेडिकल इंजीनियरिंग क्या है? इसका कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?-
साधना मंडलोई, आलीराजपुर।बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एक मल्टी डिसिप्लिनरी विषय है, जिसमें आधारभूत चिकित्सा ज्ञान के साथ शारीरिक संरचना का इस तरह अध्ययन किया जाता है, ताकि मानव शरीर के क्रियाकलापों की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। शारीरिक समस्याओं का हल निकालना, दिमागी व्यवहार का आकलन करना, व्यक्तिगत क्षमता के हिसाब से जीवन परिमाण निकालना, शरीर को संतुलित करना, अपने काम को व्यवसाय से जोड़ना आदि के अतिरिक्त शरीर के विभिन्ना अंगों की सर्जरी जैसी जानकारियाँ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के अंतर्गत आती हैं। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए गणित या जीवविज्ञान समूह से न्यूनतम 55 प्रश अंकों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बायोमेडिकल इंजीनियरिंग का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- स्कूल ऑफ बायो साइंसेज एंड बायो इंजीनियरिंग, आईआईटी पवई, मुंबई/आईआईटी दिल्ली/ एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा। मार्केट रिसर्च का कोर्स किस संस्थान से किया जा सकता है?-
मजहर खान, नरसिंहपुर।मार्केट रिसर्च के विभिन्न कोर्स इन संस्थानों से किए जा सकते हैं- डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा/मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद/एपीजे स्कूल ऑफ मार्केटिंग, नई दिल्ली। सिनेमेटोग्राफी का पाठ्यक्रम कराने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें।-
प्रशांत साहू, कटंगी (बालाघाट)।सिनेमेटोग्राफी का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे/द विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड मीडिया आर्ट्स, मुंबई/ एलवी प्रसाद फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी, चेन्नाई।प्रिटिंग टेक्नॉलॉजी से संबंधित डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध है?-
सिद्धार्थ गंगराडे, दुर्ग।प्रिटिंग टेक्नॉलॉजी के पाठ्यक्रम इन संस्थानों में उपलब्ध हैं- इंस्टीट्यूट ऑफ पेपर टेक्नॉलॉजी, सहारनपुर/पूजा पोलीटेक्निक, नई दिल्ली/गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार। फ्लाइट स्टुअर्ड को क्या कार्य करने पड़ते हैं? फ्लाइट स्टुअर्ड का कोर्स कौन कर सकता है?-
प्रखर शर्मा, इंदौर।यह एक नॉन टेक्निकल प्रोफेशन है, जहाँ फ्लाइट स्टुअर्ड के रूप में आपको ग्राउंड ड्यूटी, रिसेप्शन, बुकिंग, बोर्डिंग में मदद, लगेज हैंडलिंग, फूड सर्व करना व सिक्युरिटी चेकअप जैसी सेवाएँ प्रदान करना होती हैं। एविएशन इंडस्ट्री में फ्लाइट स्टुअर्ड के रूप में करियर शुरू करने के लिए बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा 17 से 24 वर्ष के मध्य होना चाहिए।प्लास्टिक इंजीनियरिंग का कोर्स क्या मध्यप्रदेश में उपलब्ध है?-
आदित्य शुक्ला, नेपानगर।प्लास्टिक इंजीनियरिंग का कोर्स भोपाल स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी में उपलब्ध है। क्या देश में कहीं भी एकवर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम उपलब्ध है? -
सिमरन कौर भाटिया, रतलाम।देश के कुछ चुनिंदा प्रबंधन संस्थानों में एक वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम उपलब्ध है। ये संस्थान हैं- इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद/इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुबई/इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नाई। एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?-
संतोष ताम्रकर, सिवनी-मालवा।एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है- जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर/इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर/ चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा)।मुझे लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से कोर्स करना है। इस हेतु मुझे कहाँ संपर्क करना होगा?-
राजीव सक्सेना, राजगढ़ (ब्यावरा)।इस हेतु आप ब्रिटिश काउंसिल डिवीजन, ब्रिटिश हाई कमीशन, कस्तूरबा गाँधी मार्ग, नई दिल्ली-01 से संपर्क करें।कृपया मुझे एक्चूरियल सोसाइटी ऑफ इंडिया का वेबसाइट पता बताएँ।-
दीपक वर्मा, खरगोन।एक्चूरियल सोसाइटी ऑफ इंडिया का वेबसाइड एड्रेस है - www.actuarielsindia.org।पत्राचार माध्यम से नर्सिंग का कोर्स किस संस्थान में उपलब्ध है?-
प्रीति नीखरा, नीमच।पत्राचार माध्यम से नर्सिंग का कोर्स देश के किसी भी संस्थान में उपलब्ध नहीं है।