कैमरामैन बनिए, दुनिया को अलग निगाह से देखिए
वेबदुनिया डेस्क
टीवी और पर्दे पर आने वाली तस्वीर को देखकर हर कोई रोमांचित होता है। इन तस्वीरों को पर्दे पर अपने कैमरे में कैद कर कैमरामैन लाते हैं। अगर आपमे घटनाओं, तस्वीरों को अलग ढंग से देखने का नजरिया है। आपमे रचनात्मकता है तो आपके लिए कैमरामैन या सिनेमेटोग्राफी एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। बस देखने का एक अलग नजरिया होना चाहिए।वर्तमान में भारत में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली टीवी और फिल्म इंडस्ट्री है। भविष्य में इस इंडस्ट्री में रोजगार के अपार संभावनाएं उभर कर आएंगी। इस क्षेत्र में पैसा, ग्लैमर, प्रसिद्धि सबकुछ है। आजकल जिस तेजी से न्यूज चैनलों की बाढ़ आ रही है उससे कैमरामैन में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। कैमरामैन या सिनेमेटोग्राफी का कोर्स फिल्म जर्नलिज्म कोर्स के अंतर्गत आता है। देश में बड़े संस्थानों के अलावा बड़े मीडिया हाउसेस भी खुद के द्वारा संचालित इंस्टीट्यूट में भी ये कोर्स करवाते हैं। इस कोर्स को करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक है। आजकल कुछ प्राइवेट संस्थान 12वीं के बाद भी इसमें डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तकनीकी ज्ञान भी होना चाहिए।सिनेमेटोग्राफी का कोर्स एवं प्रमुख संस्थान हैं- -
सिनेमेटोग्राफी का तीन साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया, पुणे से किया जा सकता है। -
एजेके मॉस कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर, जेएमआई, नई दिल्ली।-
दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी पाठ्यक्रम एलवी प्रसाद फिल्म एवं टेलीविजन एकेडमी सालीग्राम, चेन्नई में उपलब्ध है।