इवेंट मैनेजमेंट के डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना है जबकि पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए स्नातक होना जरूरी है।
इस क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए इसलिए जो युवा अच्छी तर्कशक्ति, भाषा का ज्ञान, आकर्षक व्यक्तित्व व प्रस्तुतीकरण में माहिर हों, नेतृत्व करने की क्षमता, रचनात्मकता प्रबंधन की क्षमता, प्रयोगात्मक सोच, व्यवहार कुशल व्यक्तित्व रखते हों वे इस क्षेत्र का प्रशिक्षण लेकरआगे बढ़ सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम में सामान्यतः इन दो शाखाओं का अध्ययन कराया जाता है। पहला, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट। इसके अंतर्गत समारोहस्थल, सेलिब्रिटिज, दर्शक और कार्यक्रम के प्रचारआदि का प्रबंध करना सिखाया जाता है। दूसरा मार्केटिंग, इसमें विभिन्न मीडिया द्वारा इवेंट का प्रचार तथा आयोजकों का प्रबंध करना सिखाया जाता है।
इवेंट मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में इवेंट मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशनशिप तथा स्पॉन्सरशिप, को-ऑर्डिनेशन, प्लानिंग, टीम रिलेशनशिप, टीम मैनेजमेंट से संबंधित नियम तथा लेखा-जोखा रखने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इवेंट मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम के दौरान फिल्म अवार्ड समारोह, फैशन शो, प्रदर्शनी तथा कॉरपोरेट इवेंट्स इत्यादि बड़े समारोह के लिए काम करने का सुनहरा मौका भी मिलता है।
जनसंपर्क और संयोजन के हुनर वाले स्नातक इससे जुड़ सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले अनेक संस्थान कई तरह के एडवांस डिप्लोमा, पार्टटाइम कोर्सेज, स्नातक तथा परास्नातक की डिग्री प्रदान करते हैं।