रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Maruti Suzuki Invicto, Starting Price Rs 19 Lakh, Launch Date 2023, Specs, News, Mileage
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जून 2023 (18:40 IST)

Maruti MPV Invicto : : 19 जून से शुरू होगी Maruti MPV 7 seater की बुकिंग, यह हो सकती है कीमत

What is the price of Maruti MPV 7 seater in India
Maruti MPV Invicto : मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) प्रीमियम वाहन खंड में बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना के तहत 5 जुलाई को अपना नया मॉडल 'इनविक्टो' (Invicto) लॉन्च करने जा रही है। इस 7 सीटर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 19 जून से इस कार की बुकिंग शुरू होगी।

इसके दामों और फीचर्स को लेकर कई तरह के कयास बाजार में लगाए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस एमपीवी (Multi purpose vehicles) की कीमत 18.5 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक हो सकती है।

कंपनी का नया मॉडल इनविक्टो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के साथ भागीदारी में विकसित हाइब्रिड मॉडल टोयोटा हाइक्रॉस पर आधारित होगा।

टोयोटा और सुजुकी के बीच वैश्विक साझेदारी के तहत यह मॉडल विकसित किया गया है। टीकेएम देश में पहले से ही इनोवा हाइक्रॉस मॉडल बेच रही है। इसी मॉडल को कुछ डिजाइन एवं अन्य बदलावों के साथ मारुति सुजुकी इनविक्टो के तौर पर बाजार में लॉन्च किया जाएगा। Edited By : Sudhir Sharma