गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. hondas suv elevate makes global debut in india price
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जून 2023 (17:35 IST)

Honda Elevate की धमाकेदार इंट्री, Grand Vitara, Creta और Seltos को देगी टक्कर, जानिए क्या हो सकती है कीमत

hondas suv elevate makes global debut in india price
Honda Elevate Globally Unveiled In India : Honda ने भारत में अपनी  (Honda Elevate SUV) से पर्दा उठाया। होंडा की यह कार यह वाहन हुंदै की क्रेटा (Creta) , किआ की सेल्टोस (Seltos) और मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा  (Grand Vitara) को सीधी टक्कर देगी। Elevate का पूर्ण-इलेक्ट्रिक संस्करण तीन वर्ष के अंदर पेश किया जाएगा। कंपनी की योजना एलिवेट को अगले कुछ माह में त्योहारी सीजन में उतारने की है। Elevate बोल्ड और स्टाइलिश लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। होंडा अभी कंपनी सेडान सिटी और अमेज बेचती है।
 
5 एसयूवी उतारने की योजना : कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वह होंडा एलिवेट समेत भारतीय बाजार में 2023 तक 5 एसयूवी मॉडल पेश करने की तैयारी मैं है। साथ ही होंडा का ये भी कहना है कि कंपनी साल 2040 तक दुनियाभर में अपनी सभी कारों की इलेक्ट्रिफिकेशन कर देगी। 
hondas suv elevate makes global debut in india price
hondas suv elevate makes global debut in india price
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि हमारी योजना 2030 तक एलिवेट समेत पांच एसयूवी उतारने की है। 
 
कैसा है इंजन : होंडा Elevate एसयूवी में इसमें 1.5 लीटर डीओएचसी i-VTEC इंजन लगा है, जो कि 119 एचपी की मैक्सिमम पावर और 145 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एलिवेट में 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।
 
क्या हो सकती है कीमत : होंडा एलिवेट को आने वाले समय में भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए से ज्यादा की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। 
hondas suv elevate makes global debut in india price
इनसे होगा मुकाबला : भारत में एलिवेट का मुकाबला सेगमेंट की टॉप सेलिंग हुंडई क्रेटा के साथ ही मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस, स्कोडा कुशाक, एमजी ऐस्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से होगा।
 
क्या हैं सेफ्टी फीचर्स : होंडा ने एलिवेट एसयूवी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। एलिवेट में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिपिकेशन, लेनवॉच, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल दिए गए हैं। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के रूप में हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और रियर सीट रिमाइंडर जैसी खूबियां हैं।
  
hondas suv elevate makes global debut in india price
खूबसूरत इंटीरियर : कार के इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड के साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर व्यू कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम कार में दी गई हैं। 
बोल्ड और ब्यूटीफूल लुक : Honda Elevate SUV के लुक और डिजाइन बेहद ही आकर्षक है। इसके फ्रंट में होंडा लोगो के साथ एक बड़ी ग्रिल लगी है। आकर्षक एलईडी हेडलैंप और टेललैंप हैं, जिनके चारों तरफ क्रोम है। एलिवेट में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, फंक्शनल रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना और 16 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील जैसे एक्सटीरियर फीचर्स दिखते हैं।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy F54 5G : Samsung ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी और जबरदस्त फीचर्स