गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Tata Altroz CNG launched in India; prices start at Rs. 7.55 lakh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2023 (19:13 IST)

Tata ने लॉन्च किया Altroz का CNG वर्जन, 7.55 लाख रुपए कीमत

Tata ने लॉन्च किया Altroz का CNG वर्जन, 7.55 लाख रुपए कीमत - Tata Altroz CNG launched in India; prices start at Rs. 7.55 lakh
Tata Motors ने Altroz का iCNG वर्जन लॉन्च कर‍ दिया है। इसे  7.55 lakh (ex-showroom) कीमत पर लॉन्च किया गया है। Tata की इस सीएनजी कार में सेगमेंट फर्स्ट ट्विन सिलिंडर सीएनजी टैंक के साथ ही सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

टाटा ऑल्ट्रोज सीएनजी में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही फैक्ट्री फिटेड CNG किट लगा है, जो कि संयुक्त रूप से 73.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 103 न्यूटन मीटक का टॉर्क जेनरेट करता है। Altroz सीएनजी को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है।

ऑल्ट्रोज सीएनजी में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर कैमरा देखने को मिलते हैं।

टाटा मोटर्स की तीसरी सीएनजी कार ऑल्ट्रोज आई-सीएनजी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये है और यह 10.55 लाख रुपये तक जाती है। ऑल्ट्रोज सीएनजी को XE, XM+ XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) जैसे वेरिएंट में पेश किया गया है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Ishita Kishore कैसे बनीं UPSC 2022 Topper, बताई पूरी कहानी