गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. MG Comet EV: Affordable All-Electric Car Launched In India
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 मई 2023 (17:46 IST)

MG Comet EV की कीमतें घोषित होते ही बाजार में मचा हड़कंप, 3 मॉडल हुए लॉन्च

MG Comet EV की कीमतें घोषित होते ही बाजार में मचा हड़कंप, 3 मॉडल हुए लॉन्च - MG Comet EV: Affordable All-Electric Car Launched In India
MG Comet EV : Full price list revealed : कंपनी एम जी मोटर (mg motor) ने अपनी दो डोर और चार सीट वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (comet ev) के 3 अलग-अलग मॉडल लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम विशेष आमंत्रण शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए (mg comet ev price) है।
 
एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने इस छोटी ईवी के नए मॉडलों को लॉन्च करते हुए कहा कि कॉमेट ईवी शहरी आवाजाही के लिए छोटे वाहन के उपयोग को नए सिरे से परिभाषित करेगी। यह सिर्फ कार ही नहीं है बल्कि यह शहरी आवाजाही के साधन को बदलने वाला है। 
MG Comet EV full price list
 
MG Comet EV models : इसके 3 मॉडल्स पेस, प्ले और प्लुश उपलब्ध होगा जिसकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 7.98 लाख रुपए, 9.28 लाख रुपए और 9.98 लाख रुपए है। ये कीमत पहले 5 हजार बुकिंग (MG Comet EVbookings) तक प्रभावी है।
 
MG Comet EV price, variants explained
उन्होंने कहा कि इसकी बैटरी पर 8 वर्ष या 1.20 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी। इसके साथ ही ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से वाहन वारंटी और सेवा पैकेजों के लिए 80 कस्टमाइज्ड सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जिसकी शुरुआती कीमत 5 हजार रुपए है। इसके साथ ही 3 वर्ष में कंपनी एमजी कॉमेट ईवी को एक्स शोरूम कीमत के 60 प्रतिशत भुगतान पर पुनर्खरीद भी करेगी।
उन्होंने कहा कि शहर में दैनिक उपयोग के लिए कॉमेट ईवी काे डिजाइन किया गया है। एमजी कॉमेट ईवी लेटेस्ट साइक जीम वुलिंग के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (जीएसईवी) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। 
 
mg comet ev battery : एमजी कॉमेट ईवी में कंपनी ने 17.3 केडब्ल्यूएच क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। इसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 
MG Comet EV safety features : सुरक्षा पर भी इस छोटी ईवी में विशेष ध्यान दिया गया है और इसमें सुरक्षा के सभी फीचर भी है। उन्होंने कहा कि भले ही यह छोटी कार है लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें ऐसी कोशिश की गयी है कि ग्राहक स्टाइल और सुविधा से समझौता किये बगैर स्मार्ट च्वाइस अपना सकता है। इसमें दो फ्रंट एयरबैग, एबीएस प्लस ईबीएस, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग कैमरा एवं सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
 
MG Motor India to open bookings for Comet EV from May 15
 
 
mg comet ev mileage : एक अध्ययन के मुताबिक शहर में एक व्यक्ति प्रतिदिन 30 किलोमीटर ही कार चलता है और इस लिहाज से यह बैटरी पर्याप्त है। इसके साथ मिलने वाले होम चार्जर से ये बैटरी 5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है जबकि फुल चार्ज होने के लिए इसे 7 घंटे का समय लगेगा। कंपनी का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति महीने में एक हजार किलोमीटर इस कार को चलायेगा तो उसको करीब 519 रुपए का ही बिजली का बिल भरना होगा। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 230 किलोमीटर तक चल सकती है जो किसी भी शहरी कम्युटर के लिए बहुत अधिक है। 
 
mg comet ev exterior  : इस इलेक्ट्रिक कार को क्यूबिक डिजाइन का बनाया है जो काफी छोटे आकार की है। 2,010 एमएम लंबे व्हीलबेस वाली एमजी कॉमेट ईवी की लंबाई 2,974 एमएम है जिसके साथ चौड़ाई 1,505 एमएम और ऊंचाई 1,640 एमएम रखी गई है। कंपनी ने इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर दिए हैं। 
 
mg comet ev interior : इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है जो प्रीमियम जैसे लुक में है। इसमें 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
देश में वाहनों की बिक्री में 4% की गिरावट : अप्रैल-2023 में 17.24 लाख वाहन बिके, जानिए क्या रहा कारण