गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. mg gloster blackstorm edition launched in india at rs 40.30 lakh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 मई 2023 (17:17 IST)

MG Gloster blackstorm : एमजी मोटर्स ने लॉन्च किया ग्लॉस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, कीमत 40.29 लाख, जानिए फीचर्स

mg motors
नई दिल्ली। एमजी मोटर (MG Motor) इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) ग्लॉस्टर का एक नया एडिशन पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 40.29 लाख रुपए से शुरू होती है। एमजी मोटर ने ग्लॉस्टर के इस संस्करण को ब्लैकस्टॉर्म नाम दिया है, जो लेवल-1 एडीएएस (उन्नत चालक-सहायता प्रणाली) के साथ आता है।
 
एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने बयान में कहा कि एमजी ग्लॉस्टर सुविधा, मौज-मस्ती और आधुनिक तकनीक के एक अनोखे प्रतीक का प्रतिनिधित्व करती है। इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म रोमांच से भरपूर है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
12वीं की नई NCERT किताब से हटेगा खालिस्तान की मांग जिक्र, SGPC ने की थी मांग