kia ने लॉन्च की 7-सीटर एसयूवी Carens, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी जानकारी
किआ इंडिया (kia india) ने भारत में अपनी नई कार कारेन्स लांच कर दी है। भारतीय बाजार में यह कंपनी की यह चौथी कार है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 8.99 से 16.99 लाख रुपए के बीच है।
किआ की कारेन्स में तीन पंक्ति में 6 और 7 लोगों के बैठने का ऑप्शन है। यह कार घरेलू बाजार में मारुती सुजुकी की एक्सएल6, हुंदै अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा मोटर्स की सफारी को टक्कर देगी। किआ इंडिया भारत में पहले से ही सेल्टोस, सोनेट और कार्निवल जैसी कार बेचती है।
कैसा है इंजन : किआ कारेन्स 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ तीन ट्रांसमिशन 6एमटी, 7डीसीटी और 6एटी संस्करण में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक कारेन्स पांच मॉडलों लेवल्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में उपलब्ध है।
कितना माइलेज देगी : कारेन्स के पेट्रोल मॉडल की कीमत 8.99 लाख से 16.99 लाख रुपए के बीच है जबकि डीजल के मॉडल की कीमत 10.99 लाख से 16.99 लाख रुपए के बीच है। कंपनी का दावा कारेन्स का पेट्रोल संस्करण एक लीटर में 16.5 किलोमीटर दौड़ेगा। डीजल संस्करण को एक लीटर ईंधन में 21.3 किलोमीटर चलाया जा सकेगा।