शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Kia Carens in great demand in India, 7738 bookings received on first day
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जनवरी 2022 (14:03 IST)

Kia Carens की भारत में जबरदस्त डिमांड, पहले ही दिन मिली 7738 बुकिंग

Kia Carens की भारत में जबरदस्त डिमांड, पहले ही दिन मिली 7738 बुकिंग - Kia Carens in great demand in India, 7738 bookings received on first day
ऑटो कंपनी Kia इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे अपने आगामी मॉडल कैरेंस (Carens) के लिए पहले दिन 7,738 बुकिंग मिली है।
 
कंपनी ने नए मॉडल की प्री-बुकिंग 14 जनवरी को शुरू की थी और इसे 25,000 रुपए की शुरुआती राशि के साथ बुक किया जा सकता है।
 
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ताए-जिन पार्क ने एक बयान में कहा कि यह भारत में हमारे किसी भी उत्पाद के लिए पहले दिन की सबसे अधिक बुकिंग है।
 
किआ ने कहा कि कैरेंस पांच अलग-अलग मॉडलों में पेश की जाएगी। इसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस शामिल हैं। इन मॉडलों में 6 और 7 सीटों के साथ अलग-अलग प्रकार के पावरट्रेन इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा।
 
कंपनी के अनुसार किआ कैरेंस के सभी मॉडल सुरक्षा पैकेज के साथ आएंगे। ग्राहकों के पास 1,500 सीसी पेट्रोल, 1,400 सीसी पेट्रोल और 1,500 सीसी डीजल इंजन वाले मॉडल खरीदने का विकल्प होगा।
ये भी पढ़ें
हॉन्‍ग-कॉन्‍ग के वैज्ञानिक कह रहे क्‍यों जरूरी है डबल मास्‍क पहनना, WHO ने बताया मास्‍क पहनने का सही तरीका