• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. jeep electric suv will be launched next year know all details
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 मार्च 2022 (17:07 IST)

Jeep की इलेक्ट्रिक SUV अगले साल होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Jeep की इलेक्ट्रिक SUV अगले साल होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स - jeep electric suv will be launched next year know all details
Jeep ने अभी-अभी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV की झलक दिखाई है और यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो इसके रेनेगेड से भी छोटी है। रेनेगेड एक एसयूवी जिसे भारत में लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही थीं। 
 
जीप की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी इसकी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और भविष्य में एमजी जेडएस या टाटा नेक्सॉन ईवी के मुकाबले में भारत में आ सकती है। हालांकि इसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ। जीप जल्द ही और ज्यादा डिटेल्स रिवील कर सकती है। यह एक टिपिकल जीप है लेकिन कॉम्पैक्ट लुक के साथ यह नई एसयूवी एक अच्छी रेंज और डिजाइन के साथ आ सकती है। हम डिजाइन में कंपास के हिंट देख सकते हैं जबकि फ्रंट ज्यादा कॉम्पैक्ट है। 
 
कॉन्सेप्ट में पीछे की तरफ बड़े व्हील और छिपे हुए डोर हैंडल हैं, जिन्हें क्लीन लुक के लिए डोर पर ऊपर रखा गया है। टेल-लैंप अच्छे लगते हैं और इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसा लुक है लेकिन ये सब जीप के पूरे प्रभाव के साथ है।
 
हालांकि भारत में यह जीप कब आएगी, इसके बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस नई ईवी एसयूवी को कंपास के नीचे रखा जाएगा और जेडएस/नेक्सॉन ईवी को टक्कर दी जाएगी, इसलिए इस तरह से यह भारत के लिए समझ में आती है. साथ ही दो साल में EV मार्केट भी डिवेलप होगा और EV स्पेस में और ऑप्शन होंगे।
ये भी पढ़ें
Haryana Budget 2022 : 22 मार्च तक चलेगा हरियाणा का बजट सत्र, हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं...