शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. byd launches atto 3 in india book this electric suv at token amount of rs 50000
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (17:59 IST)

अब तक की सबसे अच्छी Electric SUV, सिंगल चार्ज में 521km की रेंज, फीचर्स और कीमत मचा देंगे तहलका

अब तक की सबसे अच्छी Electric SUV, सिंगल चार्ज में 521km की रेंज, फीचर्स और कीमत मचा देंगे तहलका - byd launches atto 3 in india book this electric suv at token amount of rs 50000
भारत में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए चीन की Build Your Dreams (BYD) ने भारत में पोर्टफोलियो में एक और कार को जोड़ लिया है। BYD ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Atto 3 को लॉन्च कर दिया है।

कार की कीमत की बात करें तो इसका आधिकारिक खुलासा अभी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 30 लाख के करीब हो सकती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 50,000 की टोकन मनी से शुरू कर दी है। कारों की डिलेवरी जनवरी से शुरू हो सकती है। 
सिंगल चार्ज में 521km की रेंज :  60.49kWh की बैटरी पैक के साथ आने वाली ईवी के बारे में कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 521km की रेंज देगी।

Atto 3  में Permanent Magnet Synchronous Motor का उपयोग किया गया है, जो 201bhp मैक्सिम पॉवर 310Nm टार्क के साथ जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ईवी सिर्प 7.3 सेकंड्‍स में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेगी।
 
क्या है अन्य फीचर्स : अन्य फीचर्स की बात करते हैं तो इसमें 6-way power एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट है। synthetic लेदर सीट्‍स कार में लगी हुई है।

5 inch digital instrument cluster के साथ 12.8-inch rotating touchscreen rotating सिस्टम जो Android Auto and Apple CarPlay के सपोर्ट के साथ आता है। कार में wireless phone charging और panoramic sunroof जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 
क्या है सेफ्टी फीचर्स : यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में 7 airbags हैं। 360 डिग्री कैमरा, traction control सिस्टम, electronic and speed alert सिस्टम,  Electronic Brakeforce Distribution के साथ Anti-Lock Brake System (ABS) कार में दिया गया है।

इसके अलावा कार में level 2 Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) और hill descent कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
जांबाज ‘जूम’ की सलामती के लिए दुआएं, गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों से जूझता रहा सेना का जासूस डॉग