शुक्रवार, 24 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Tata Tiago EV Bags Over 10,000 Bookings On Day 1
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (18:27 IST)

TATA TIAGO EV ने बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड, टाटा ने एडिशनल 10,000 ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्टरी बढ़ाया ऑफर

TATA TIAGO EV Booking news: भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर क्रेज तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसा ही टाटा की नई टियागो ईवी (TATA TIAGO EV) की बुकिंग से दिखाई दिया। 
 
सिर्फ 24 घंटे से भी कम समय में 10,000 यूनिट से भी ज्यादा की बुकिंग (TATA TIAGO EV Booking) मिली। टाटा मोटर्स ने 10 अक्टूबर से बुकिंग शुरू की थी। इसके लिए टोकन अमाउंट 21,000 रुपए रखी गई थी। 
 
खबरों के अनुसार धमाकेदार बुकिंग को देखते हुए एडिशनल 10,000 ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्टरी बढ़ाया ऑफर बढ़ा दिया है। कार के लॉन्च होते ही लोगों का इसके प्रति क्रेज दिखाई दे रहा है। 
 
खास फीचर्स की बात करें तो कार सिर्फ  5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसके अलावा एक बार फुल चार्ज पर यह 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है।
ये भी पढ़ें
‘धनुष-बाण’ से लेकर ‘मशाल’ तक, ‍जानिए किन-किन 'चिह्नों' पर चुनाव लड़ चुकी है शिवसेना