सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. The Buckingham Murders check story release date actors directors ott platform

द बकिंघम मर्डर्स मूवी प्रिव्यू: जासूस के रोल में करीना कपूर खान सुलझाएगी मर्डर मिस्ट्री

द बकिंघम मर्डर्स मूवी प्रिव्यू: जासूस के रोल में करीना कपूर खान सुलझाएगी मर्डर मिस्ट्री | The Buckingham Murders check story release date actors directors ott platform
द बकिंघम मर्डर्स एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जो 2023 में कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाने के बाद अब भारत में रिलीज हो रही है।
 
The Buckingham Murders की कहानी 
फिल्म में करीना कपूर खान जासूस के किरदार में हैं और संभवत: पहली बार ऐसा किरदार उन्होंने अदा किया है। उनके किरदार का नाम जसमीत भामरा है जो ब्रिटिश-इंडियन डिटेक्टिव है और हाल ही में उसने अपना बच्चा खोया है। इंग्लैंड के बकिंघमशायर में 10 वर्ष के बच्चे की हत्या हो गई और इस केस को सुलझाने की जिम्मेदारी जसमीत को सौंपी जाती है। फिल्म यदि सफल रहती है तो इसका दूसरा भाग भी बनाया जा सकता है। करीना का किरदार क्राइम ड्रामा टेलीविजन सीरिज Mare of Easttown में केट विंस्लेट द्वारा निभाए गए किरदार से प्रेरित है।    
Murders के प्रोड्यूसर्स 
करीना कपूर बतौर फिल्म निर्माता इससे शुरुआत कर रही हैं। उनके अलावा शोभा कपूर और एकता कपूर भी फिल्म के निर्माता हैं।
 
The Buckingham Murders के निर्देशक
हंसल मेहता ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। वे दिल पे मत ले यार (2000), शाहिद (2013), सिटीलाइट्स (2014), अलीगढ़ (2015), फराज़ (2022) जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। 

The Buckingham Murders के कलाकार 
करीना कपूर, कीथ एलेन, क्रिस विल्सन, अंश टंडन फिल्म के मुख्‍य कलाकार हैं। 
 
The Buckingham Murders रिलीज डेट 
वर्ष 2023 में फिल्म को 67वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल, मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है। भारत में यह फिल्म 13 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है।
 
The Buckingham Murders ओटीटी प्लेटफॉर्म
The Buckingham Murders नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। 
ये भी पढ़ें
इस वजह से अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करते राकेश रोशन