• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ahead of the grand trailer launch of The Buckingham Murders Kareena Kapoor Khan new poster released
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (15:00 IST)

द बकिंघम मर्डर्स के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च से पहले, करीना कपूर खान का दिलचस्प पोस्टर हुआ जारी

Film The Buckingham Murders
Film The Buckingham Murders : 'द बकिंघम मर्डर्स' की घोषणा के बाद से, करीना कपूर खान, एकता कपूर और हंसल मेहता के इस प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह था। लोग जानने के लिए बेताब थे कि यह तिकड़ी क्या नया लेकर आ रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई थी। 
 
फिल्म का ग्लोबल प्रीमियर BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल 2023 में हुआ और मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 में इसका प्रदर्शन किया गया, जहां इसे शानदार रिव्यू और रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद, मेकर्स ने एक आकर्षक टीज़र और पहला गाना, 'साडा प्यार टूट गया' रिलीज किया गया, जिसने मिस्ट्री थ्रिलर में रुचि बढ़ा दी। 
 
अब, मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से पहले करीना कपूर खान के नए लुक के साथ एक आकर्षक पोस्टर रिलीज किया है। "द बकिंघम मर्डर्स' के मेकर्स ने एक बहुत ही आकर्षक पोस्टर जारी किया है। इसमें करीना कपूर खान को एक पॉवरफुल एक्सप्रेशन के साथ पेश किया गया है, जो पोस्टर को बहुत ही आकर्षक बनाता है। 
 
'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर 3 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। इस पोस्टर ने ट्रेलर के लिए सभी की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। "द बकिंघम मर्डर्स" करीना कपूर खान की प्रोड्यूसर के रूप में पहली फिल्म है, और लगता है कि वह एक दिलचस्प और रहस्यमय कहानी स्क्रीन पर ले कर आ रही है। 
 
'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स हैं। ये फिल्म हंसल मेहता ने डायरेक्ट की है और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें
चोट के बावजूद सलमान खान ने शुरू की सिकंदर की शूटिंग, फिल्म के सेट से सामने आई एक्सक्लूसिव तस्वीरें