शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan starts shooting for sikander amid rib injury shooting set pic viral
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (15:23 IST)

चोट के बावजूद सलमान खान ने शुरू की सिकंदर की शूटिंग, फिल्म के सेट से सामने आई एक्सक्लूसिव तस्वीरें

salman khan starts shooting for sikander amid rib injury shooting set pic viral - salman khan starts shooting for sikander amid rib injury shooting set pic viral
Film Sikandar : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर ए आर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' की घोषणा के बाद से ही इसके लिए एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा है। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के बारे में अपडेट देकर दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म के लिए बनाई रखी है।
 
अब मेकर्स ने 'सिकंदर' के सेट से एक्सक्लूसिव तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में 45 दिनों के शूटिंग शेड्यूल की करीब से झलक मिलती है। 'सिकंदर' की शूटिंग जून में शुरू हुई थी, फिल्म में एक बड़ा एक्शन सीन होगा, जो सलमान खान के साथ सी लेवल से 33,000 फीट ऊपर एक प्लान के अंदर शूट किया जाना है। 
 
टीम फिलहाल 45 दिनों के शूटिंग शेड्यूल पर काम कर रही है और उसके बाद वे हैदराबाद के एक महल में चले जाएंगे। फिल्म के लिए धारावी और माटुंगा जैसे सेट बनाए गए हैं। सलमान खान की पसलियों में चोट है, लेकिन वह शूटिंग कर रहे हैं और अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।
 
इससे बिना किसी शक दर्शकों में इस बड़ी सिनेमाई इवेंट को बड़े पर्दे पर देखने का उत्साह बढ़ गया है। यह साफ है कि मेकर साजिद नाडियाडवाला, डायरेक्टर ए आर मुरुगाडोस और सुपरस्टार सलमान खान का सहयोग असल में कुछ दमदार लेकर आने के लिए तैयार है।
 
'सिकंदर' नाम के साथ, दर्शकों की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर पहुंच गई है, और वे जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि उन्हें फिल्म में क्या देखने को मिलने वाला है। एक शानदार सिनेमाई सफर के लिए तैयार हो जाइए- ईद 2025 अब पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होने वाली है।
ये भी पढ़ें
भारत की सबसे हिंसक फिल्‍म किल अब ओटीटी पर करेगी धमाका, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम