• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Siddhant Chaturvedi Malavika Mohanan starrer Yudhar first romantic song Saathiya out
Last Modified: सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (12:59 IST)

युध्रा का पहला रोमांटिक गाना साथिया हुआ रिलीज, सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Movie Yudhra
Yudhra Movie Song Saathiya : बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'युध्रा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से मालविका मोहनन भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म 'युध्रा' के पहले सॉन्ग 'साथिया' का टीजर रिलीज कर दिया है। 
 
'साथिया' गाने में फिल्म के लीड एक्टर्स सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह गाना मेलोडी और इमोशन का एक सुंदर मेल है, जिसे शंकर एहसान लॉय ने कंपोज किया है, और प्रतिभा सिंह बघेल और विशाल मिश्रा ने इसे गाया है। 
 
गाने के बोल मशहूर गायक जावेद अख्तर ने लिखे हैं। इसमें प्रकृति गिरी, दर्शना मेनन, मधुरा परांजपे और प्रगति जोशी द्वारा गाया गया एक खूबसूरत कोरस भी है। इस ट्रैक को डॉगीक और गुलराज सिंह ने प्रोड्यूस किया है।
 
'युध्रा' जिसे रवि उदयावर ने डायरेक्ट किया है और फरहान अख्तर और श्रीधर राघवन ने लिखी है, एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन लीड रोल में हैं। सिद्धांत युध्रा का रोल प्ले कर रहे हैं, जो इंटेंस और बदले की आग में है, जबकी मालविका का किरदार, निखत, कहानी में गहराई और इमोशन लेकर आता है।
 
रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस और रवि उदयवार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'युध्रा' 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
IC 814 में आतंकवादियों के हिंदू नामों पर मचा बवाल, I&B मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को किया तलब