सोमवार, 1 सितम्बर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Akshay Kumar
Last Updated : मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (17:55 IST)

केसरी चैप्टर 2 मूवी प्रिव्यू: जलियांवाला बाग की अनकही कहानी​

केसरी चैप्टर 2, अक्षय कुमार जलियांवाला बाग,
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे स्टारर 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश शासन के खिलाफ कानूनी लड़ाई की कहानी को दर्शाती है, जिसमें अक्षय कुमार वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में हैं।​
 
कहानी की झलक
फिल्म की कहानी सी. शंकरन नायर के संघर्ष पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ी। यह फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है।​
 
स्टारकास्ट
अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे, रेजिना कैसेंड्रा और साइमन पेस्ली डे मुख्य भूमिकाओं में हैं। 
 
निर्देशक
फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जो पेशे से वकील भी हैं। उनकी कानूनी पृष्ठभूमि ने फिल्म की प्रामाणिकता को बढ़ाया है, जिससे कोर्टरूम ड्रामा और भी प्रभावशाली बन गया है।​
 
करण जौहर, अरुणा भाटिया, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, आनंद तिवारी, आदर पूनावाला​ फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और संगीत शाश्वत सचदेव​ का है। थिएटर में रिलीज़ के बाद केसरी चैप्टर 2 JioHotstar पर उपलब्ध होगी​। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल की जाट विवादों में घिरी, ईसाई समुदाय ने लगाया धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप