शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. ULLU की चरमसुख सीरिज की नई कहानी कमर की नाप
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (18:57 IST)

ULLU की चरमसुख Charmsukh सीरिज की नई कहानी कमर की नाप: टेलरिंग सीखते हुए बहक गए कदम

Charamsukh kamar ki naap Ullu Web Series cast and crew release date  | ULLU की चरमसुख सीरिज की नई कहानी कमर की नाप
ULLU पर चरमसुख (Charmsukh) सीरिज काफी लोकप्रिय है। इस सीरिज में नई कहानी कमर की नाप (Kamar Ki Naap) 15 अक्टोबर को ULLU एप पर स्ट्रीमिंग होगी। Charmsukh सीरिज की अगली कहानी का दर्शक बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। 

ULLU एप चरमसुख (Charmsukh) सीरिज में कमर का नाप की कहानी शादीशुदा जोड़े की कहानी है जिनकी नई-नई शादी हुई है। नई दुल्हन से उम्मीद की जाती है कि वह टेलरिंग का काम अच्छे से सीख जाए ताकि घर खर्चे में थोड़ा हाथ बंटा सके। लेकिन यह काम को वह ठीक से नहीं कर पाती है। 

हार कर पति अपनी पत्नी से कहता है कि वह चिंकी नामक युवा और तेजतर्रार लड़की की मदद ले। चिंकी घर आकर नई दुल्हन को टेलरिंग के बारे में सीखाती है। 

एक दिन कमर का नाप लेते हुए चिंकी उस नई दुल्हन को छूती है। यह स्पर्श उसे अच्छा लगता है। दोनों सीमाएं लांघ जाती हैं और यह नजारा उसका पति देख लेता है। 

पति अपनी पत्नी से इस बारे में पूछता है तो वह कहती है कि आइंदा ऐसा नहीं होगा। इस पर पति कहता है कि जरूर होगा। क्या चल रहा है पति के मन में? इसके लिए देखना होगी ULLU की Charmsukh में Kamar Ki Naap ।