शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. ULLU की नई वेबसीरिज Client No 7 : चेहरे पर मासूमियत थी आंखों में सच्चाई
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 अगस्त 2021 (17:40 IST)

ULLU की नई वेबसीरिज Client No 7 : चेहरे पर मासूमियत थी आंखों में सच्चाई

Client No 7 ULLU web series cast and crew release date and actors leena jumani |ULLU की नई वेबसीरिज Client No 7 : चेहरे पर मासूमियत थी आंखों में सच्चाई
ULLU पर नई वेबसीरिज Client No 7 इकतीस अगस्त से स्ट्रीमिंग होगी। ULLU की इस मर्डर मिस्ट्री में अश्मित पटेल और लीना जुमानी लीड रोल में हैं। Client No 7 का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे पसंद किया जा रहा है। 
 
Client No 7 एक ऐसी खूबसूरत लड़की मोनिका लहरी की कहानी है जो एक मर्डर करने के बाद पुलिस को बुलाती है। एक हैंडसम पुलिस ऑफिसर राकेश चौबे घटनास्थल पर पहुंचता है। खूबसूरत लड़की को देख वह उसकी मदद करता है। 
 
दोनों में एक लगाव पैदा हो जाता है और बात 'हद' पार हो जाती है। एक दिन पुलिस वाला उस स्थान पर पहुंचता है तो पता चलता है कि वह लड़की उस कॉटेज से चली गई है। वह एक चिठ्ठी छोड़ जाती है जिस पर लिखा होता है Client No.7। आखिर किसने मर्डर का प्लान बनाया और कौन अंत में पकड़ाया यह एक शानदार ट्विस्ट है। 
 
इसके बाद कहानी में क्या मोड़ आता है? आखिर Client No 7 क्या बला है? क्या पुलिस वाला उस खूबसूरत लड़की को ढूंढ पाएगा? इनके जवाब मिलेंगे ULLU  पर प्रसारित होने वाली सीरिज Client No 7 में। 
 
इसे ULLU Originals ने प्रोड्यूस किया है और Prashant Murli Gorey ने डायरेक्ट किया है।