तमिल फिल्मों में काम करेंगे विवेक ओबेरॉय
विवेक ओबेरॉय तमिल फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। फिल्म का नाम अभी तय नही किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में विवेक नकारात्मक भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह इस महीने के अंत से सेट पर शामिल हो सकते हैं। शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म में अजीत की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म में वह इंटरपोल एजेंट की भूमिका में दिखेंगे। इसमें काजल अग्रवाल और अक्षरा हासन भी प्रमुख भूमिका में हैं।(वार्ता)