• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nargis Fakhri, Rock Star
Written By

37 वर्ष की हुईं नरगिस फाखरी

37 वर्ष की हुईं नरगिस फाखरी - Nargis Fakhri, Rock Star
बॉलीवुड की रॉकस्टार गर्ल नरगिस फाखरी 20 अक्टूबर को 37 वर्ष की हो गई। नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को क्वीन्स, न्यूयॉर्क में हुआ था। नरगिस की मां मेरी चेक क्रिश्चियन थीं जबकि पिता मोहम्मद फखरी पाकिस्तानी थे। जब नरगिस 7 साल की थी तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था।
अमेरिका नेक्सट टॉप मॉडल का हिस्सा रह चुकीं नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2011 में प्रदर्शित इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से की। फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की जोडी़ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
    
वर्ष 2013 में नरगिस फाखरी की दूसरी फिल्म मद्रास कैफ प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में नरगिस फाखरी ने संजीदा अभिनय निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद नरगिस 'मैं तैरा हीरो', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'किक' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। 
नरगिस ने  फिल्म 'स्पाय' के जरिये हॉलीवुड डेब्यू भी किया। नरगिस की इस वर्ष अजहर, हाउसफुल-3 और बैंजो जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं। नरगिस सोशल मीडिया साइट पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।(वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
गूगल क्या होता है, नहीं जानते थे शाहिद