मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zarine Khan, Kangna Ranaut, Divine Lovers
Written By

ज़रीन ने ली कंगना की जगह

ज़रीन खान
'हेट स्टोरी 3' की सफलता का फायदा ज़रीन खान को मिलने लगा है। हाल ही में उन्हें एक फिल्म 'डिवाइन लवर्स' मिली है। खास बात तो यह है कि उन्हें कंगना रनौट की जगह चुना गया है। क्या कंगना की जगह ज़रीन ले पाएंगी, यह अहम सवाल है क्योंकि कंगना अपने अभिनय की धाक जमा चुकी है, जबकि ज़रीन को अपने आपको अभी साबित करना है। 
'डिवाइन लवर्स' का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं। फिल्म में इरफान खान भी हैं। कंगना को तारीख की समस्या के चलते फिल्म से अलग होना पड़ा। साई कबीर के अनुसार उन्हें एक पठानी रूप वाली लड़की चाहिए थी और ज़रीन इसके लिए उपयुक्त लगीं। 
 
ये भी पढ़ें
अज़हर के बाद हाउसफुल 3 का प्रचार भी नहीं करेंगी नरगिस