सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nargis Fakhri, Houseful 3, Azhar
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 मई 2016 (12:22 IST)

अज़हर के बाद हाउसफुल 3 का प्रचार भी नहीं करेंगी नरगिस

अज़हर
नरगिस फाखरी की दो फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। 13 मई को 'अज़हर' और 3 जून को 'हाउसफुल 3' रिलीज हो रही हैं। 'अज़हर' का प्रमोशन नरगिस ने नहीं किया और 'हाउसफुल 3' का प्रचार भी वे नहीं करेंगी। आखिर ऐसी क्या है मजबूरी... पढ़िए अगले पेज पर। 
 

दरअसल नरगिस की तबियत खराब है। एक गाने की शूटिंग के दौरान ही वे गिर पड़ीं। डॉक्टर्स के पास ले जाया गया और उन्होंने आराम की सलाह दी। नरगिस पूरी तरह से डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रही हैं। 
अगले पेज पर देखिए नरगिस का हॉट फोटो
ये भी पढ़ें
कैटरीना को किस करने से इंकार... हीरो की अजीब शर्त