शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. yeh rishta kya kehlata hai fame rishi dev quits the show
Written By

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब नहीं दिखेगा नक्ष और कृति का रोमांस, ऋषि ने शो को कहा अलविदा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब नहीं दिखेगा नक्ष और कृति का रोमांस, ऋषि ने शो को कहा अलविदा - yeh rishta kya kehlata hai fame rishi dev quits the show
स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। सीरियल में नक्ष का किरदार निभाने वाले ऋषि देव ने इस टीवी सीरियल को अलविदा कह दिया है। नक्ष के किरदार से ऋषि देव ने घर घर में अपनी अलग पहचान बनाई थी। 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि ने शो छोड़ने का फैसला शो के प्रोडूसर राजन शाही को बता दिया है। खबर है कि ऋषि इन दिनों एक यूट्यूब चैनल पर काम कर रहे हैं और इस काम पर पूरा फोकस रखना चाहते हैं। हालांकि अभी इस खबर पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
ऋषि बीते दो सालों से इस टीवी शो के साथ जुड़े हुए थे। ऋषि से पहले नक्ष का रोल रोहन मेहरा निभाया करते थे। ऋषि की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री उनकी को-स्टार मोहना सिंह के साथ दर्शकों को खूब भा रही थी।
 
शो में इन दिनों नायरा का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसी बीच नायरा के पति यानी कार्तिक को पता चलेगा की नायरा प्रेगनेंट है। नायरा की इस खुशी में सब खुश होने वाले है। ऋषि कई हिट टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं। वो इससे पहले 'बानी- इश्क दा कलमा', 'बालिका वधू' और 'बड़े भईया की दुल्हनिया' जैसे शो में नजर आ चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का इससे ज्यादा चटखारेदार जोक कहीं नहीं पढ़ा होगा : अगर, तुम ना बोले तो जहर खा लूंगी