बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash sanjay dutt starrer kgf chapter 2 to release in july 2021
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 जनवरी 2021 (14:12 IST)

फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी साउथ स्टार यश की 'केजीएफ चैप्टर 2'

KGF Chapter 2
साउथ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा आखिरकार हो गई है। केजीएफ फ्रैंचाइजी का दूसरा भाग 16 जुलाई, 2021 में थिएटर की स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

 
फिल्म में यश और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो एक देखने लायक दृश्य होगा। सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर ट्रेलर रिलीज ने 24 घंटे के भीतर 100 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीज़र को इतिहास रच दिया था। 
 
फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुपरहिट मानी जा रही है। क्योंकि इसका पहला पार्ट भी जबरदस्त हिट रहा था। अभिनेता यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है। इसमें उन्होंने फिल्म में अपने लुक की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, चूंकि फिल्म की रिलीज डेट फाइनल हो गई है इसलिए आप तैयार हो जाइए।
 
'केजीएफ 2' का निर्माण विजय किरगंदूर द्वारा किया गया है और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट, होम्बेल फिल्म्स और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। सिल्वर स्क्रीन पर 16 जुलाई 2021 में केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें
श्वेता क्वात्रा को एक्टिंग से ज्यादा मजा पढ़ाई में आ रहा है